- सरस्वती पूजा में एक सप्ताह से भी कम समय,26 जनवरी को मनाई जाएगी वसंत पंचमी।
- धूप खिलने के साथ ही मूर्ति निर्माण एवं पूजा -पंडाल निर्माण कार्य में आई तेजी।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। वसंत पंचमी में एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। ऐसे में विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदे की प्रतिमा निर्माण को मूर्तिकार अंतिम रूप देने में जुटे है। इस बार 26 जनवरी को वसंत पंचमी मनाई जा रही है। जबकि पूजा से एक- दो दिन पूर्व ही प्रतिमाओं को पूजा स्थल पर लाने का विधान है।हालांकि की पूजा समितियों एवं विद्यालय स्तर पर प्रतिमाओ की माँग को लेकर मूर्तिकार इन दिनों काफी उत्साहित दिख रहे है।ससमय प्रतिमा निर्माण का कार्य पूर्ण करने को लेकर बंगाल से आये कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी सहयोग करने में जुटे है। कोल्लुआ, पैगम्बरपुर, सरेया, हंसराजपुर, सहाजितपुर सहित कई स्थानों पर मूर्ति निर्माण का कार्य जोर- शोर से चल रहा है। मूर्तिकारों के अनुसार न्यूनतम 800 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक की मूर्ति बनाई जा रही है।हालांकि कोरोना काल की समाप्ति को लेकर गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष मूर्तियो की डिमांड काफी अधिक है।खासकर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र/ छात्रा विद्या की देवी मां शारदे की पूजा- आराधना में विशेष रुचि दिखा रहे है। विद्यालय परिसर सहित गांव कस्बों में भी जगह-जगह पर पूजा पंडालों का निर्माण कार्य जोरो पर है। मूर्तिकारों की माने तो गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष जनवरी महीने में अत्यधिक ठंड और कुहासा होने की वजह से निर्माण के दौरान मूर्तियो को सुखाने में थोड़ी परेशानी हो रही है। मगर अब धूप निकलने के साथ ही दिन का तापमान बढ़ने से जल्द ही मूर्ति निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
फोटो(सूखने के लिये रखी गई मूर्तियां)।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव