- बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर बाइक स्वामी चिंतित।
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। चोर गिरोह के सदस्यों ने एक ही रात सहाजितपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से दो स्प्लेंडर बाइक चोरी कर असानी से फरार हो गए और किसी को भनक तक नही लगी।दोनों मामलों में बाइक स्वामियों ने अज्ञात को आरोपित कर स्थानीय थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है।पहली प्राथमिकी बनियापुर थाना क्षेत्र के धोबवल निवासी मिन्टू कुमार सोनी ने दर्ज कराई है।जिसमें बताया है कि सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सरमी में अपने मित्र के यहाँ घरभोज में शामिल होने गया था।जहाँ दरबाजे पर बाइक खड़ी कर खाना खाने चला गया।कुछ देर बाद वापस आया तो बाइक खड़ी की गई जगह से गायब थी।वही दूसरी प्राथमिकी गोवा पिपरपाती निवासी जयकिशोर पांडेय ने दर्ज कराई है।जिसमें बताया है कि प्रतिदिन की भांति अपने दालान में बाइक खड़ी कर सोने चला गया।सुबह उठा तो देखा कि बाइक खड़ी की गई जगह से गायब है।जिसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक के संदर्भ में कोई जानकारी नही मिली।दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।इधर बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच एक ही रात दो बाइक की चोरी होने से बाइक स्वामी अपने बाइक की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिख रहे है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव