राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। योगी बाबा क्विज क्लब देवरिया “शिक्षा विद् रामदेव पांडेय व माता राजपति देवी मेमोरियल क्विज कांटेस्ट” 23 तथा 24 जनवरी को जिले के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित करेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजक अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि यह परीक्षा जलालपुर प्रखंड के कोपा, सम्होता, भटवालिया, बनकटा अनवल, मुसेहरी, देवरिया, देवरिया हसुलाही, साधपुर बल्ली, कुमना, संवरी मठ, मंगोलापुर मठिया, संवरी पूरी टोला, मिश्रवलिया, जलालपुर मझवलिया, भटकेसरी सहित मांझी प्रखंड के मरहा, रिविलगंज प्रखंड के मोहब्बत परसा, मैनपुरा, बनियापुर प्रखंड के बेदौली सहित जिले के क ई अन्य केन्द्रो पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा सातवीं- आठवीं वर्ग, नौवीं- दसवीं तथा 11वीं से ऊपर के प्रतिभागियों के लिए है। परीक्षा में चयनित 150 अव्वल प्रतिभागी छात्र छात्राऐ व युवा सम्मानित किए जाएंगे। जिसमें आधी छात्राएं होंगी। पारितोषिक व सम्मान समारोह शिक्षाविद की 6वी पुण्यतिथि 28 जनवरी शनिवार को देवरिया मे आयोजित है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम