- सरस्वती पूजा को लेकर एकमा में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। शांति व सौहार्द पूर्वक वातावरण में वसंतोत्सव मनाने व सरस्वती पूजा आयोजित करने को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार को एकमा थाना परिसर में बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ डॉ पाराशर ने कहा कि पूजा पंडाल के अलावा मूर्ति विसर्जन जुलूस में डीजे तथा ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। सरस्वती पूजा के दौरान हंगामा करने वालों पर दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी ने कहा कि प्रत्येक सरस्वती पूजा आयोजन समिति को अनुमंडल कार्यालय से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह को भी आपसी एकता व अखंडता के माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की। बैठक में थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, बीडीओ डॉ. सत्येन्द्र पराशर, राजस्व पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, पैक्स अध्यक्ष बच्चा सिंह, मुखिया प्रतिनिधि श्याम किशोर तिवारी, भरत सिंह, योगेन्द्र शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, हरेन्द्र ओझा, सुमित कुमार, जयप्रकाश शर्मा, रंजीत कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह, बंटी ओझा, वीरेन्द्र कुमार, उत्तम मांझी, पप्पु सिंह, नरेन्द्र मिश्र, दीपक साह, अख्तर अंसारी, जाकिर हुसैन, डॉ. निरज दूबे, ललन पांडेय, उपेंद्र उपाध्याय, सत्येंद्र सिंह, सुंदरदेव राम, दिनेश शर्मा, रौशन कुमार, पप्पू सिंह, रंजन कुमार, वशिष्ठ नारायण सिंह, उमाशंकर सिंह आदि अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा