राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलै के नगरा प्रखण्ड के बी बी राम उच्च विद्यालय नगरा के युवा शिक्षक नसीम अख्तर शिक्षा में नवाचार के लगातार प्रयास से जिला एवं राज्य स्तर पर अलग पहचान बनायी है। अब तक राजकीय शिक्षक पुरस्कार -2020 के अलावा अन्य कई सम्मान उन्हें मिल चुका है। शिक्षक नसीम अख्तर ने कहा कि विद्यालय में उनका योगदान वर्ष 2010 में हुआ था तब से पूरे तन मन से शिक्षण कार्य कर छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों के बीच लोकप्रियता हासिल की। विद्यालय स्तर पर गणित के क्षेत्र में प्रतिवर्ष स्कूल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्र छात्राओं को गणित के प्रति जागरूक किया। टेक्नॉल्जी की बात करे तो मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय एवं elots ऐप पर छात्र छात्राओं की सहायता कर खूब सुर्खियों में रहें। वक्त के अनुसार एवं समय के मांग के अनुसार कार्य कर छात्र छात्राओं की सहायता भी किया। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के देखरेख में बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु गरीब एवं मेधावी छात्र छात्राओं के लिए सारण सुपर थर्टी चलाकर सराहना भी प्राप्त की। कोरोना अवधि में यूट्यूब विडियो, डिजिटल पेपर कॉन्टेंट, व्हाट्सएप ग्रुप कॉन्टेंटस, फेसबुक पेज का सहारा लेकर छात्र छात्राओं की सहायता कर काफी चर्चा में रहे। साथ ही साथ अपने जिला के अलावा अन्य जिलों के छात्र छात्राओं को भी स्वलिखित मुफ्त में ई कॉन्टेंट्स, मॉडल सेट उपलब्ध कराया। समय- समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों, वेबिनार, सेमीनार, प्रशिक्षण आदि में भाग ले रहे हैं। कई विषयों पर अब तक दो दर्जन से अधिक आलेख, कविताएं विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। ज्ञातव्य हो कि श्री अख़्तर दशम कक्षा के छात्र छात्राओं हेतु चार पुस्तकों के लेखक भी है।39 वर्षीय श्री अख़्तर ने इस प्रयास से यह सिद्ध किया है कि सरकारी स्कूल के शिक्षक नवाचार के बल पर राज्य व देश स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण