अर्जुन सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण के लिए के श्रीधर बाबा दरोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज भेल्दी के परिसर में पुस्कार व सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व प्रचार्य अंबिका राय की अध्यक्षता में किया गया। मंच संचालन प्राचार्य पप्पू सिंह ने किया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर्यभट्ट विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय के पूर्व डीन प्रोफेसर डॉ. ज्ञान मणि त्रिपाठी , कुंदन तिवारी, मनोज वर्मा संकल्प, विक्की आनंद शशि कांत सर ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। आयोजन समिति के सचिव शशिकांत सर व संरक्षक राजीव कुमार सिंह ने अतिथियों व इस परीक्षा को सफल बनाने में लगे शिक्षकों को अंगवस्त्र व फूल माला से स्वागत किया । प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि यहां के गांव की प्रतिभा को यह मंच निखारने का कार्य कर रहा है। इस प्रतियोगिता से बच्चों में तैयारी करने की ललक पैदा होगी वही सचिव शशिकांत सर ने कहा इस प्रतियोगिता को कराने के पिछे यही उदेश्य है की ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा को निखारा जाय। एक ऐसा माहौल बनाया जाए ताकि छात्रों में पढ़ाई के प्रति प्रतिस्पर्धा पैदा हो।
परीक्षा के परिणाम के आधार पर सम्मानित व पुरस्कृत हुए छात्र व छात्राएं:
ग्रुप ए:- परसा के पचलख गांव के अखिलेश कुमार छपरा के पुर्वी रौजा गांव केबीरबल कुमार परसा भीमाबांध गांव के उत्पल कुमार।
ग्रुप बी:- बनवारीपुर गांव के शुभम कुमार शंकरडीह परसा गांव के अंजली कुमारी सराय साहो गांव की मुस्कान कुमारी ।
ग्रुप सी:- रामपुर महेश की साक्षी कुमारी मोहम्मदपुर गांव की गुनगुन कुमारी अमनौर के अनुभव गुप्ता।
ग्रुप डी :- चेतन परसा के दानिश मोइन अंसारी परसा शंकरडीह गांव के अंकुश कुमार ,व आदित्य कुमार।
ग्रुप ई:- बलवान टोला के निखिल कुमार आजाद नगर के तरुण सिंह इंद्रपुरी गांव की मिस्टी कुमारी कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति शशिकांत सर, राजीव कुमार सिंह, पूजा शर्मा, लालती देवी, मनोज वर्मा संकल्प, विक्की आनंद, जुनैद सर, शशि शेखर, इंसाफ अली, रामप्रवेश पंडित, प्रचार्य प्रभुनाथ राय, अनीश कुमार सिंह, कुंदन तिवारी, नवीन पुरी, अर्जुन सिंह मो. अलाउद्दीन, जितेंद्र सिंह, सुजय शर्मा, संतोष कुमार, राजन सिंह, छोटेलाल चौरसिया आदी मौजूद रहे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण