राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी सारण। डीजीपी आरएस भट्टी व सारण एसपी गौरव मंगला के निर्देश पर दाउदपुर थाना पुलिस के द्वारा सघन वाहन-जांच अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि दाउदपुर, बनवार, बलेसरा, कोहड़ा बाजार, शीतलपुर, जैतपुर नंदलाल सिंह कालेज के समीप समेत एक दर्जन स्थानों पर चलाये गए वाहन जांच अभियान के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर दर्जनों वाहन चालकों से कुल 21 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं बाइक के साथ एक पियक्कड़ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के द्वारा गहन वाहन जांच को देखकर वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। कई बाइक चालक रास्ता बदल कर भागते दिखे। वाहन जांच अभियान में एसआई बीरेंद्र सिंह, निरंजन कुमार, प्रियंका कुमारी, एएसआई उमाचंद्र शर्मा, रामाशीष सिंह, पंकज पंडित समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान व चौकीदार भी शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा