राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के नरवन गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने कट्टे का भय दिखाकर एकमा के एक ब्यवसाई से लगभग 65 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना के सम्बंध में पूछे जाने पर पीड़ित एकमा के प्रसिद्ध ब्यवसाई मुन्ना सिंह भवानी ने बताया कि सोमवार की शाम उनके कर्मचारी क्रमशः कुमना जलालपुर निवासी मनोज सिंह तथा एकमा के एकारी निवासी रवि सिंह महम्मदपुर से बकाया रकम की वसूली कर अपनी बाइक से लौट रहे थे। इस बीच होंडा स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा कर नरवन गांव से पहले सुनसान स्थान पर उन्हें घेर लिया तथा कट्टा लहराते हुए उनके जेब से रखे लगभग 65 हजार रुपये छीन कर भाग निकले। बाद में लूट के शिकार कर्मचारियों ने मांझी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची मांझी थाना पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी