राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। सारण जिले के दिघवारा प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत के सैदपुर दिघवारा गांव निवासी एक साधारण परिवार में जन्मे मुकुंद पाण्डेय ने अपने अभिनय के बदौलत अपनी खास पहचान बना रहे हैं। पेशे से शिक्षक श्री ध्रुव कुमार पाण्डेय के परिवार में जन्मे मुकुंद ने संसाधनों के आभाव में भी अपनी लगन व मेहनत के बदौलत जिले ही नही बल्कि पूरे बिहार में अपनी अलग पहचान बनाई है। बकौल मुकुंद उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक था, लिहाजा उन्होंने अपने इस सपने को साकार करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। और अपने अभिनय को लोगो को लोगो के सामने प्रदर्शित करने के लिए उन्होंने यूट्यूब को चुना। अपने इस करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने जनसरोकार से मुद्दों पर शॉट फ़िल्म बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया। जिसे लोगो ने खूब पसंद भी किया। और उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली। इस दौर में उन्होंने दहेज प्रथा, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, स्वच्छ भारत अभियान सहित कई संदेशप्रद वीडियो बनाकर वाहवाही लूटने का कार्य भी किया।जिसके लिए उन्हें स्थानीय स्तर पर कई बार सम्मानित होने का भी अवसर प्राप्त हुआ है। वही अब तक मुकुंद ने खुद के द्वारा लगभग एक सौ से ज्यादा शॉट फिल्मे सूट कर अपने यूट्यूब चैनल mukund pandey पर अपलोड किया है। जिसे देखने वालों की संख्या लाखों में है। साथ ही मुकुंद को कुछ भोजपुरी फिल्मो में भी काम करने का मौका मिला है। जिसमे इन्होंने अपने अभिनय का लोहा भी मनवा लिया है। उनके इस लोकप्रियता और प्रसिद्धि से न केवल उनके घर परिवार बल्कि पूरे प्रख्यात के लोगो को गर्व महसूस होता है। इस संबंध में पूछे जाने पर मुकुंद ने बताया कि अगर समाज का रिस्पांस और दर्शकों का प्यार दुलार ऐसे ही मिलता रहा तो एक दिन हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय का प्रदर्शन कर अपने गांव समाज सहित अपने जिले का नाम रोशन करने का इच्छुक हूँ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा