- प्रखंड मुख्यालय से बीडीओ के नेतृत्व में रैली निकाल मतदाताओं को किया गया जागरूक
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मजबूत लोकतंत्र,सबकी भागीदारी’ के संकल्प के साथ प्रखण्ड मुख्यालय सहित कई मतदान केंद्रों पर बुधवार को 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। साथ ही प्रत्येक बूथ पर वोटरो को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।इस दौरान कई केंद्रों पर नए वोटरों का नाम जोड़ने के लिये बीएलओ द्वारा आवेदन भी जमा कराए गए।प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित कन्या मध्य विद्यालय परसा में बीडीओ कर्पूरी ठाकुर के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों के बीच मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया।साथ ही लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये पहले मतदान,फिर जलपान का संकल्प दिलाया गया।साथ ही प्रखंड मुख्यालय से स्कूली छात्रों ने जागरूकता रैली निकाल मुख्य बाजार बनियापुर सहित आसपास के इलाकों में भ्रमण कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये सभी मतदाताओं को प्रेरित किया।मौके पर बीडीओ कर्पूरी ठाकुर,अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम,बीपीआरओ तरुण कुमार,डीडीओ जलालुदीन आदि उपस्थित थे।
फ़ोटो(मतदाता दिवस के अवसर पर रैली निकालते स्कूली छात्र एवं संकल्प लेते मतदाता।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव