- कार्यक्रम के उपरांत छात्र दिखे उत्साहित।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। डीएवी पब्लिक स्कूल पुछरी के प्रांगण में शुक्रवार को प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के डिजिटल प्रसारण का आयोजन किया गया।जहाँ सैकड़ो की संख्या में छात्र/छात्राओं एवं भाजपा कार्यक्रताओं ने कार्यक्रम को ध्यान पूर्वक श्रवण किया।कार्यक्रम की समाप्ति के बाद छात्र काफी प्रफुल्लित दिखे।छात्रों ने बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री के संबोधन से हमलोगों का हौसला बढ़ा है।जिससे परीक्षा में शामिल होने को लेकर काफी संतुष्टि मिली है।प्रधानमंत्री का परीक्षा पे चर्चा काबिलेतारीफ रहा।जिसमें उन्होंने छात्रों को परीक्षा के दौरान नकल से दूर रहने की भी सलाह दी गई।मौके पर उपस्थित विद्यालय के निदेशक धनंजय सिंह,सचिव प्रमोद सिंह, भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा विद्यार्थियों को आत्मनिरीक्षण की सलाह देना एवं किसी भी स्थिति में हतोत्साहित न होने की बात कही गई,जो स्वागतयोग्य है।
फोटो(कार्यक्रम को सुनते छात्र एवं शिक्षक)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी