राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पचरौड़-मंझोपुर गांव स्थित शारदा सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप से एक लाख 36 हजार रुपये चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पंप पर कार्यरत नोजलमैन व पचरौड़ गांव निवासी पंकज कुमार कुशवाहा ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें मंझोंपुर गांव निवासी रोहित कुमार, समेत दो अज्ञात युवक को आरोपी किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि संध्या समय पंप से बिक्री रुपये का कैश मिलाकर एक लाख 36 हजार रुपये एक बैग में रखकर रूम के अंदर ड्रेसिंग टेबल पर बैग रखकर खाना खाने के लिए घर चला गया। करीब आधे घंटे बाद जब वह वापस आया तो देखा कि ड्रेसिंग टेबल पर रुपये वाला बैग नहीं है। जब उसने पंप पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को चेक किया तो देखा कि रोहित कुमार दो युवकों के साथ पंप कैंपस में दिखाई दे रहा है। पीड़ित व्यक्ति ने आशंका जताया है कि आरोपी युवक ने ही रूम के पीछे भेंडीलेटर से किसी चीज या तार के माध्यम से रुपये वाला बैग निकाल लिया है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी