- दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करा चौदह लोगों को किया गया नामजद
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। जिसमें दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति जख्मी हो गए। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र लौवा कला का है। दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया है।प्रथम पक्ष की प्राथमिकी अभिषेक कुमार ने दर्ज कराई है। जिसमें प्रदुमन कुमार, रामबाबु, श्यामबाबु, रजनीश उर्फ मंगल कुमार, ओमप्रकाश कुमार सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद कर बताया है कि अपने दरबाजे पर बैठा था। तभी उक्त नामजद पहुँच गाली- गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इधर दूसरे पक्ष की प्राथमिकी सुरेश साह ने दर्ज कराई है। जिसमें मुकेश कुमार,अभिषेक कुमार, जगपति राउत, बिरेन्द्र राउत, मोहित कुमार, सुमित कुमार सहित आठ लोगों को नामजद कर मारपीट करते हुए स्वयं और पुत्र को जख्मी करने का आरोप लगाया।प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच- पड़ताल में जुटी है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम