- छपरा के पुष्पांजलि सेवा सदन में प्रसव पीड़िता को कराया गया था भर्ती, अजायबगंज की थी प्रसूता
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के मालखाना चौक स्थित पुष्पांजलि सेवा सदन में ऑपरेशन के उपरांत प्रसव पीड़िता की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। जिसके बाद सेवा सदन में मौजूद चिकित्सक एवं कर्मी फरार हो गए। वहीं परिजनों ने सेवा सदन में तोड़फोड़ कर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। मृत महिला जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजायबगंज मोहल्ला निवासी निर्मल राय की 32 वर्षीय पत्नी सविता देवी बताई गई है। मृत महिला के परिजनों ने बताया कि सविता गर्भवती थी। उसे बीते दिन छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कोई देखरेख नहीं हो रही थी। जिसके कारण उनके द्वारा अपने गांव के कंपाउंडर मुन्ना को लेकर मालखाना चौक के समीप पुष्पांजलि सेवा सदन में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने कहा कि ऑपरेशन करना पड़ेगा। ऑपरेशन के बाद सविता देवी ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया लेकिन उसे होश नहीं आया। जिसके बाद संचालक एवं चिकित्सक एंबुलेंस बुलाकर उसे पटना भेजने की तैयारी करने लगे। जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक चिकित्सक व कर्मी फरार हो गए। जिसके बाद परिजनों ने कंपाउंडर मुन्ना एवं नर्स को पकड़ पूछताछ की तो पता चला कि सविता देवी की मौत हो चुकी है। छपरा सदर अस्पताल से मरीज को निजी नर्सिंग होम तक पहुंचाने में कहीं न कहीं दलालों का बड़ा हाथ है। प्रसव के उपरांत मृत सविता देवी भी पहले छपरा सदर अस्पताल लाई गई थी। जहां से कैसे वह समीप के पुष्पांजलि सेवा सदन व नर्सिंग होम में पहुंच गई यह जांच का विषय है। लेकिन प्रसव पीड़िता को मरीज के मोहल्ले के कंपाउंडर मुन्ना राय के द्वारा पुष्पांजलि पहुंचाए जाने की बात सामने आ रही है। जिससे आक्रोशित परिजनों ने उक्त कंपाउंडर एवं पुष्पांजलि सेवा सदन की नर्स शांतादेवी को बंधक बनाकर रखा है। समाचार प्रेषण तक परिजनों का हंगामा जारी है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव