राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रशांत बजरंगी ने कहा है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं के पैसे को लुटने में जुटी है। उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को होने वाले सिंडिकेट की बैठक के नाम पर एक कर्मचारी के नाम पर लाखों रुपए की निकासी करने। मगर कार्य उक्त कर्मचारी की जगह विवि के ही पदाधिकारी के एक खास व्यक्ति के द्वारा सिंडिकेट की व्यवस्था किए जाने की बात कही। छात्र नेता ने नए कॉलेजों को राज्य सरकार से मान्यता दिलाने को लेकर सिंडिकेट एवं सीनेट में रखे जाने में भी घाल-मेल होने की बात कही। उन्होंने कहा कि एनओसी कॉलेजों से भी अवैध रूप से धन उगाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कल होने वाले सिंडिकेट की बैठक में छात्र -छात्राओं के हित के लिए एक भी मुद्दा नहीं है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी