राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के मध्य विद्यालय परौना में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष के पति व पूर्व सचिव के पति द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ मंगलवार को दुर्व्यवहार किया गया था। जिससे नाराज विद्यालय के सभी शिक्षक बुधवार को विद्यालय कार्य का बहिष्कार करते हुए तरैया बीआरसी में योगदान लिए है। जिससे बुधवार को विद्यालय में ताला लटका रहा। एचएम राकेश कुमार पंडित ने बताया कि मेरे साथ दुर्व्यवहार की गई है और जान से मारने की धमकी दी गई है। जब तक हमें सुरक्षा मुहैया नहीं कराया जायेगा। तब तक हमलोग विद्यालय नहीं जायेंगे। इस अवधि में आदर्श मध्य विद्यालय तरैया में सभी शिक्षक शिक्षण कार्य करेंगे। इस संबंध में बीईओ रत्नमाला कुमारी ने बताया कि शिक्षकों द्वारा जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी। जिसके आलोक में उन्हें बीआरसी में योगदान कराया गया है। घटना के संबंध में एचएम राकेश कुमार पंडित ने एक शिकायत प्रतिवेदन तरैया थाना, प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तरैया को दिया है। एचएम का कहना है कि विद्यालय में आकर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष के पति व पूर्व सचिव के पति द्वारा बार बार धमकी दिया जाता है और दुर्व्यवहार किया जाता है।जिससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होती है। उन लोगों द्वारा एमडीएम व विद्यालय विकास कार्य में रंगदारी मांगा जाता है।दिए गए प्रतिवेदन पर प्रधानाध्यापक राकेश पंडित, शिक्षक सर्वजीत सिंह, जितेन्द्र प्रसाद राणा, फैयाज अहमद, शिक्षिका निशा देवी व तालीमी मरकज तुफैल शाह के हस्ताक्षर है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी