राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक 2023 की मैट्रिक की परीक्षा, प्रशासन द्वारा परीक्षा में नकल पर सख्ती बरतने के कारण तीसरे दिन हुई सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में बिना किसी छात्र के निष्कासन के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। गौरतलब है कि प्रखंड में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें नगरा में बीबी राम प्लस टू विद्यालय नगरा एवं राणा प्रताप उच्च विद्यालय सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर कला को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। गुरूवार के दिन हुई इस परीक्षा में बीवीराम उच्च विद्यालय पर प्रथम पाली में 587 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था जिसमें 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। वहीं द्वितीय पाली में कुल 615 परीक्षार्थी को उपस्थित होना था जिसमें कुल 7 अनुपस्थित रहे। बात करे राणा प्रताप उच्च सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर कला में प्रथम पाली में 574 परीक्षार्थियों में से 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि द्वितीय पाली में है 577 परीक्षार्थियों में से कुल 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। उक्त बातों की जानकारी नगरा परीक्षा केंद्र के दंडाधिकारी सह प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मो0 ईजाज के द्वारा एवं राणा प्रताप उच्च विद्यालय रामपुर कला के दंडाधिकारी सह कनीय अभियंता, श्रीराम संजीवन राय के द्वारा दी गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा