राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय के शिक्षकों को ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया गया। इस अवसर पर ट्रेनर निशा कुमारी, कृष्ण नंदन प्रसाद, मनोरंजन कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह के द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों ट्रेनिंग दिया गया। आपको बताते चलें कि सुरक्षित शनिवार का अर्थ यह है कि शनिवार को पढ़ाई के अंतिम घंटे अथवा चेतना सत्र में बच्चे विविध गतिविधियों के माध्यम से आपदा जोखिम न्यूनीकरण के उपाय सीखेंगे। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय में बच्चों के कौशल विकास एवं क्षमता वर्धन और सबसे ज्यादा जोर दिया जाएगा। ट्रेनर के द्वारा इस कार्यक्रम के तहत सभी बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए, उपस्थित शिक्षकों को विशेष ट्रेनिंग दी गई। इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण लेने वालों में मुख्य रूप से शिक्षिका ममता कुमारी, सीमा कुमारी, शिक्षक प्रमोद उपाध्याय, रहमत अली मंसूरी, रामा शंकर सहनी, विशाल सिंह, उपेंद्र सिंह आदि थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा