राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार के निर्देशानुसार फाइलेरिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत एकमा प्रखंड में स्थित ईंट-भट्ठों पर एमडीए दल कर्मियों द्वारा फाइलेरिया से मुक्ति हेतु दवा खिलाया गया। गुरुवार को रसूलपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ईंट भट्ठों पर मास ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन के अंतर्गत एमडीए दलकर्मियों द्वारा प्रवासी मजदूरों सहित सभी कर्मचारियों को दवा खिलाया गया। इस मौके पर मौजूद रसूलपुर और नवादा पंचायत की एमडीए कार्यक्रम की पर्यवेक्षिका सह आशा फैसिलिटेटर पूनम देवी ने बताया कि फाइलेरिया से अपने क्षेत्र को उन्मूलन करने का संकल्प लेकर हमने स्वयं दवा खा कर जन जन तक जागरूकता फैलायी है। वहीं विभागीय निर्देश के तहत क्षेत्र में पड़ने वाले सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी के साथ ईंट भट्ठों पर जाकर दवा खिलाना है। क्योंकि यहां बाहरी राज्यों से मजदूर आ कर काम करते हैं। इसलिए उन्हें इस कार्यक्रम से लाभान्वित करना अति आवश्यक है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा