संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अगामी 25 फरवरी को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाली स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती सह किसान मजदूर समागम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिये भाजपा के वरिष्ठ नेता आनंद शंकर ने बुधवार को आधा दर्जन से अधिक पंचायतों के दर्जनों गांवों में भ्रमण कर जनसंपर्क किया। इस दौरान भाजपा नेता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती ने खादी के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साथ ही पश्चिमी किसान सभा की नींव भी रखी थी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शामिल हो रहे है। जिसमें बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से काफी संख्या में लोग शिरकत करेंगे।ऐसे में आप सभी लोग उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर समारोह को सफल बनाए।
फोटो(जनसंपर्क अभियान में शामिल भाजपा नेता एवं स्थानीय लोग)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी