संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अगामी 25 फरवरी को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाली स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती सह किसान मजदूर समागम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिये भाजपा के वरिष्ठ नेता आनंद शंकर ने बुधवार को आधा दर्जन से अधिक पंचायतों के दर्जनों गांवों में भ्रमण कर जनसंपर्क किया। इस दौरान भाजपा नेता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती ने खादी के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साथ ही पश्चिमी किसान सभा की नींव भी रखी थी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शामिल हो रहे है। जिसमें बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से काफी संख्या में लोग शिरकत करेंगे।ऐसे में आप सभी लोग उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर समारोह को सफल बनाए।
फोटो(जनसंपर्क अभियान में शामिल भाजपा नेता एवं स्थानीय लोग)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा