राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के आकुचक गांव में रात्रि में अपने घर में सोई एक युवती की शादी की नियत से अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में अपहृता की मां ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर महुआरी गांव निवासी अभिजीत कुमार, निरंजन प्रसाद अंकित कुमार तथा काजल कुमारी और लक्ष्मीना देवी को आरोपित किया है। पीड़ित महिला का कहना है कि उनकी 21 वर्षीय पुत्री रात्रि में उनके साथ अपने घर में सोई हुई थी। उसी दौरान अभिजीत कुमार अपने परिजनों के साथ मिलकर एक साज़िश के तहत शादी की नियत से उनकी पुत्री को बाइक पर बैठाकर अपहरण कर लेकर चला गया। जब पीड़िता आरोपियों से अपनी पुत्री के बारे में पूछताछ करने गई तो आरोपी उन्हें धमकी देते हुए भगा दिए और बोले कि तुमको जहां जाना है जाओ, हम लोगों का कुछ नहीं होने वाला है। पीड़िता ने पुलिस से अपनी पुत्री की सुरक्षा के साथ-साथ सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। इधर पुलिस मामले में सभी आरोपियों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा