संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। एक ही रात शादी समारोह से दो बाइक की चोरी हो गई।मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरुई का है। मामले की प्राथमिकी बेरुई निवासी अनिल कुमार साह ने दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि मेरे दरबाजे पर बारात आई थी। इस दौरान रात्रि 09 बजे के करीब जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था।इस बीच मेरे दरबाजे से सिवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी दिनेश पाण्डेय एवं बेरुई निवासी शत्रुघ्न साह की बाइक चोरी कर ली गई। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों बाइक के संबंध में कोई जानकारी नही मिली। मामले में अज्ञात को आरोपित किया गया है। मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व भी बनियापुर थाना क्षेत्र के भटवलिया निवासी सुरेश कुमार सिंह के दरबाजे पर खड़ी बुलेट और ग्लैमर बाइक की चोरी हो गई थी।जिस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा