- शिक्षकों ने स्थानीय सामग्री से निर्मित कर टीएलएम का किया प्रदर्शन।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मिशन निपुण कार्यक्रम के तहत सोमवार को मुख्यालय के समीप स्थित मध्य विद्यालय बनियापुर बालक में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक एवं मध्य विद्यावलयों के दर्जनों शिक्षकों ने स्थानीय संसाधनों से निर्मित टीएलम का प्रदर्शनी लगाया। इस दौरान मेले में पहुँचे शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीइओ रामनाथ बैठा ने कहा कि टीएलम के सहयोग से बच्चें कठीन से कठीन विषयों को खेल-खेल में आसानी से समझ जाते है। ऐसे में सभी शिक्षकों को अपने वर्ग कक्ष में टीएलएम का नियमित उपयोग करना चाहिये। इस दौरान शिक्षकों द्वारा गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं भाषा विषय पर आधारित टीएलएम की प्रस्तुति की गई।मेले में प्रदर्शित सर्वश्रेष्ठ दस टीएलएम का चयन करने की भी बात बताई गई। मौके पर डीडीओ जलालुदीन, सतेंद्र मिश्रा, रामाधार कुमार, उदय कुमार सिंह, धनंजय पांडेय, मंजू कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
फोटो(टीएलएम मेले को संबोधित करते बीइओ एवं प्रस्तुत की गई टीएलएम सामग्री )।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी