राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के खैरा सत्तरघाट मार्ग पर कृष्णा चौक के समीप एक बाइक पर दो युवक सवार हो लहरिया कट बाइक चलाने के दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के नीचे आ गए जिस कारण उक्त दोनों युवक घायल हो गए। घायलों में दोनों युवक जिसमें चालक खैरा बाजार निवासी अकबर मियां का 22 वर्षीय पुत्र सिराजुद्दीन तो वही बाइक पर बैठे युवक मुन्ना साह का 14 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बताया जाता है। स्थानीय लोगों की मानें तो बाइक चला रहे सिराजुद्दीन गंभीर चोटें आई थीं जिसे निजी गाड़ी से बेहतर उपचार के लिए छपरा भेज दिया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। वही मामूली रूप से घायल बाइक सवार का खैरा बाजार में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रक तेज रफ्तार से नगरा के तरफ से आ रही थी। वहीं बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर लहरिया कट बाइक चला रहे थे कि अचानक उनका बाइक ट्रक के नीचे चला गया। इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि घटनास्थल स्थल से क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रक को कब्जे में ले कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी