प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। नेहरू युवा केंद्र सारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में प्रखंड मढ़ौरा में विज्ञान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन नेहरू युवा केंद्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया के निर्देशन तथा प्रखंड स्वयंसेवक प्रीत कुमार के नेतृत्व मे ऑक्सफोर्ड कोचिंग शिहोरिया मे किया गया। वैज्ञानिक सी वी रमन द्वारा 28 फरवरी 1928 को रमन इफेक्ट का आविष्कार किया गया था जिसके लिये उन्हें नोबाल पुरस्कार भी प्रदान किया गया था इसलिए उनकी स्मृति में इस दिन को हम विज्ञान दिवस के रूप में मनाते हैं। कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न वैज्ञानिक तकनीकों के साथ साथ आज के युग मे युवाओं द्वारा किस प्रकार से विज्ञान के छेत्र में प्रगति की जा रही है इस पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। विज्ञान दिवस की इस वर्ष की थीम “ग्लोबल साइन्स फ़ॉर ग्लोबल वेल बींग” एवं भारत को जी-20 की अध्यक्षता पर भी रिसोर्स पर्सन द्वारा विस्तार से बताया गया। विज्ञान दिवस एवं संबंधित विषयों पर एक क्विज भी आयोजित की गई जिसमे 4 बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर प्रीत कुमार, शिक्षक अशोक प्रसाद, मयंक कुमार, मनोज कुमार, विनोद यादव, मुकुल कुमार आदि भारी संख्या में युवा मंडल के सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी युवाओं ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर स्वयं के व्यक्तित्व विकास के साथ साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भागीदारी निभाने का भी संकल्प लिया ।।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा