राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर में ग्रामीण किसानों के द्वारा हाजीपुर छपरा फोर लेन कार्य को जमीन के मुआवजा के लिए राेक दिया गया है। जानकारी के अनुसार दरियापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मानपुर में हाजीपुर छपरा फोरलेन सड़क निर्माण कार्य कर रही कंपनी के कर्मियों को कार्य करने से ग्रामीणों व किसानों ने राेक दिया। किसानों का कहना था कि इस सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा राशि अलग-अलग दर से भुगतान किया गया है। जो हमलोग को मंजूर नहीं है। सभी किसानों का मुआवजा राशि एक तरह की दी जाए। तब जाके कार्य किया जाए। इस कार्य में लगी मधुकॉन कंपनी के कर्मी के द्वारा स्थानीय अंचल कार्यालय को सूचना दी गई। जिस पर अंचल के राजस्व अधिकारी विवेक कुमार सिंह मौके पर थाना पुलिस के साथ पहुंचे जहां किसानों की मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना। अधिकारी ने बताया कि सभी समस्याओं से वरीय पदाधिकारी को अवगत करवाया गया है। जो निर्देश मिलेगा उसके तहत कार्य किया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी