राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर में ग्रामीण किसानों के द्वारा हाजीपुर छपरा फोर लेन कार्य को जमीन के मुआवजा के लिए राेक दिया गया है। जानकारी के अनुसार दरियापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मानपुर में हाजीपुर छपरा फोरलेन सड़क निर्माण कार्य कर रही कंपनी के कर्मियों को कार्य करने से ग्रामीणों व किसानों ने राेक दिया। किसानों का कहना था कि इस सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा राशि अलग-अलग दर से भुगतान किया गया है। जो हमलोग को मंजूर नहीं है। सभी किसानों का मुआवजा राशि एक तरह की दी जाए। तब जाके कार्य किया जाए। इस कार्य में लगी मधुकॉन कंपनी के कर्मी के द्वारा स्थानीय अंचल कार्यालय को सूचना दी गई। जिस पर अंचल के राजस्व अधिकारी विवेक कुमार सिंह मौके पर थाना पुलिस के साथ पहुंचे जहां किसानों की मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना। अधिकारी ने बताया कि सभी समस्याओं से वरीय पदाधिकारी को अवगत करवाया गया है। जो निर्देश मिलेगा उसके तहत कार्य किया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा