मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा प्रखंड के अकिलपुर दियारा पंचायत क्षेत्र के अकिल पुर गांव में अग्नि ने अपना भीषण तांडव दिखाया। यह आग अकिलपुर गांव के हरि राय के झोपड़ी नुमा घर एवं उसके आसपास बने झोपड़ी नुमा घरों में लगी। इस आग में झुलस कर एक भैंस के बच्चा एवं घर में रखे हुए गेहूं और अभी-अभी खेतों से निकालकर ला के रखे गए आलू पूरी तरह तबाह हो गया। जब आज की खबरें दियारा क्षेत्र में फैली तो लोगों ने अपने घरों से जिसको जो बन पड़ा चाहे वह बाल्टी रस्सी हो या स शरीर ही दौड़ पड़े और आग पर काबू पाया। इस आग को बुझाने के लिए अकिलपुर के मुखिया श्रीमती मिनता देवी के प्रतिनिधि वकील राय ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया के द्वारा तत्काल प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री पहुंचाई गई। मालूम हो अखिल पुर दियारा पंचायत गंगा नदी के बीच दियारा क्षेत्र में अवस्थित है, जहां जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय से पहुंचना काफी मुश्किल भरा है और इस क्षेत्र में हमेशा कहीं ना कहीं गर्मी के दिनों में अगलगी की खबर मिलती रहती है और हमेशा इन्हीं लोगों के द्वारा उस आग पर काबू पाने में मदद की जाती है। ग्रामीणों ने कहां की अगर दमकल की सुविधा दियारा क्षेत्र में हो जाए तो हम दियारा वासी हमेशा इस भीषण दुर्घटना से पार पा सकते हैं। इसलिए हम लोगों की मांग है की प्रतिनिधि लोग सरकार से हमारी समस्याओं को बता कर और हमारी मांग सामने रखकर बात करें जिससे इस समस्या से हम लोगों को स्थाई निदान मिल सके।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण