- 12 वर्ष मशरक में स्टेशन अधीक्षक रहे दिनेश्वर राय
मशरक (सारण)। मशरक सहित विभिन्न रेल जंक्शन पर लगातार 24 वर्ष स्टेशन अधीक्षक के पद पर कार्य करने वाले स्टेशन अधीक्षक दिनेश्वर राय को अवकाश ग्रहण करने पर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। मशरक के सीमावर्ती इसुआपुर प्रखंड के गलीमापुर गांव निवासी स्व रामसुंदर राय के पुत्र दिनेश्वर सर्वाधिक राय 12 वर्ष तक मशरक रेलवे स्टेशन पर अधीक्षक के रूप में कार्य किए । उसके अलावे शमकौरिया स्टेशन पर 7 वर्ष कार्य किया। वर्ष 1989 में सबसे पहले मढ़ौरा स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के रूप में योगदान करने वाले दिनेश्वर राय खैरा, छपरा ग्रामीण, लक्ष्मीगंज रेलवे स्टेशन के अलावे गाजीपुर अवस्थित रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में अधीक्षक के रूप में कार्य किया। अवकाश ग्रहण करने के बाद गांव पहुंचने पर गुरुवार को ग्रामीणों एवम प्रबुद्धजनों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया । मौके पर श्री राय ने कहा कि आज जब बेरोजगारी से त्रस्त युवाओं को पठन पाठन , तकनीकी शिक्षा एवम स्पोर्ट्स कल्चर में ईमानदारी से बेहतर प्रदर्शन कर रोजगार पाने का प्रयास करना श्रेयस्कर होगा। मौके पर शिक्षक अनिरुद्ध सिंह , मोखतार राय, छ्बीनाथ सिंह , पूर्व मुखिया महाराणा सिंह, भागीरथ भिखारी, विजय ओझा, दीपक कुमार सहित अन्य थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी