राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। माननीय प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन के अंतर्गत भारत आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता के 75वे साल में प्रवेश और अपने नागरिकों, संस्कृति और उपलब्धियों को गौरवान्वित इतिहास का जश्न मना रहा है.। माननीय प्रधानमंत्री ने अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पंच प्रण अमृत काल के युग में भारत 2047 की दृष्टि के मंत्र की घोषणा की है। इसी संदर्भ में नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार समुदाय आधारित संगठनों के माध्यम से देश के सभी जिलों में 1 अप्रैल से 31 मई के बीच युवा संवाद भारत 2047 कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा दर्शाए गए पंच प्रण पर चर्चा और सकारात्मक संवाद किया जायेगा। यह कार्यक्रम टाउन हॉल प्रारूप में होंगे जहां विशेषज्ञों द्वारा पंच प्रण- विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व करना, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना का होना पर चर्चा और प्रश्न उत्तर सत्र का नेतृत्व किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में न्यूनतम 500 युवा प्रतिभागी शामिल होंगे एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने व्यक्तित्व विकास के साथ साथ राष्ट्र निर्माण में भी अपनी अहम भूमिका निभाने के लिये संकल्प कर पाएंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए इच्छुक समुदाय आधारित संगठन,राजनीतिक,गैर राजनीतिक, गैर पक्षपातपूर्ण, अच्छे रिकॉर्ड बिना किसी अपराधिक मामले और पर्याप्त संगठन की शक्ति वाले होने आवश्यक है। इसके अनुसार मापदंडों पर बैठने वाले इच्छुक संगठन अपना आवेदन पत्र नेहरू युवा केंद्र सारण से प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र सारण से संपर्क किया जा सकता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा