- छात्रा की माँ ने दो युवकों को किया आरोपित।
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शादी की नीयत से स्कूली छात्रा को भगा कर ले जाने के मामले में बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला थाना क्षेत्र के बजार भिठ्ठी का है।दर्ज प्राथमिकी में छात्रा की मां ने बताया है कि मेरी 15 वर्षीय पुत्री भकुरा हाइस्कूल में पढ़ने के लिये गई थी।शाम में पांच बजे तक घर नही लौटी तो खोजबीन शुरू की गई। मगर कुछ भी पता नही चला। पीड़िता ने बगल के ही गांव तख्त भिठ्ठी के दो युवकों को आरोपित कर बताया है कि नीरज कुमार हमारे घर पर बराबर फोन करता था। जिसे कई बार मना भी किया गया।इसी के द्वारा मेरी पुत्री को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से भगाया गया। जिसमें उसके साथी विनय महतों का भी सहयोग है। वही पीड़िता ने बताया है कि इनलोगों द्वारा फोन पर धमकी भी दिया जाता है कि ज्यादा खोजबीन करोगे तो अंजाम बुरा होगा। अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा