राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। विद्युत कंपनी की टीम ने विद्युत विभाग के एसडीओ के दिशा निर्देश पर सोनपुर विद्युत विभाग के जेई सूरज कुमार के नेतृत्व में सुनील प्रसाद ,बब्बन कुमार, रंजीत कुमार सिंह ,रूपेश कुमार सिंह विद्युत कर्मी ने सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरपुरा, मिर्जापुर, गंगाजल, भरपूरा टोला, जैतिया में छापामारी कर करीब 26 उपभोक्ताओं को विद्युत बकाया राशि रखने के आरोप में विद्युत विच्छेद कर दिया है। दो लोगों पर सोनपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसकी जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के जेई सूरज कुमार ने बताया कि 26 उपभोक्ताओं को विद्युत विच्छेदन किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा