राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। होली के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व कानून- व्यवस्था बनाये रखने को लेकर दाउदपुर थाना परिसर में रविवार की शाम चौकीदार परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने क्षेत्र में शराब का धंधा करने वालों व पीकर हंगामा करने वालों के साथ हीं असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने तथा उनके बारे में तुरंत थाने में सूचना देने का चौकीदारों को सख्त निर्देश दिया। ताकि शांति-व्यवस्था को लेकर छापेमारी अभियान को और तेज किया जा सके। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस की असमाजिक तत्वों व फरार चल रहे वारंटियों पर भी पैनी नजर है। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। इसके पहले थानाध्यक्ष ने शराब के धंधे में कई संदिग्ध लोगों को भी सुधर जाने की चेतावनी दी। चौकीदार परेड में अरुण मांझी, लालमन राय, दशरथ मांझी, विकेश मांझी, राजेश मांझी, चंद्रदेव मांझी, सदावृक्ष मांझी, शशि देवी, बिंदु देवी, मालती देवी, राजदेव मांझी, भोला मियां, स्वामीनाथ मांझी, विपिन मांझी, दूधनाथ मांझी, संतोष राय, लालजी मांझी आदि शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा