- पीड़ित परिवार को मदद करने का दिया आश्वासन।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के पिरौटा खास पंचायत के बारोपुर गांव के आधा दर्जन से अधिक मजदूर तमिलनाडु में फंसे है।जिसकी सूचना मिलने पर जनसुरक्षा मंच के अध्यक्ष श्रवण कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदत का आश्वाशन दिया। साथ ही मजदूरों से दूरभाष पर बात कर उनका कुशल क्षेम जाना। वही दहशत में रह रहे मजदूरों को जल्द ही स्थिति सामान्य होने की बात कह उनका हौसला बढ़ाया।इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि सरकार दलित एवं मजदूरों को नजरअंदाज कर रही है। राज्य में रोजगार के साधन उपलब्ध नही होने से लोगों को रोजीरोटी के लिये अन्य प्रदेश में पलायन करना पड़ रहा है। जहाँ आये दिन किसी न किसी राज्य से बिहारियों के साथ मारपीट करने एवं प्रताड़ित करने का मामला सामने आता है।जो बहुत ही निंदनीय है। अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन द्वारा सूबे में ताड़ी बेचने पर रोक लगाए जानें से हजारों गरीब और मजदूर तबके के लोग बेरोजगार हो गए है। ऐसे में इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए उक्त पेशा से जुड़े लोगों के लिऐ सरकार से नौकरी की मांग की गई। मौके पर धर्मेंद्र बैठा, प्रदीप महतो, धुरेंद्र महतो, जवाहर मांझी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
फोटो(पीड़ित परिवार से मिलते जनसुरक्षा मंच के अध्यक्ष)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी