राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। होली को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर मशरक सहित मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र में मढ़ौरा एसडीपीओ इन्द्रजीत बैठा के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बल ने फ्लैग मार्च किया। मशरक नगर पंचायत के विभिन्न सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। मौके पर मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा, मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी, एएसआई भृगुनाथ सिंह सहित मशरक थाना पुलिस एवं भारी संख्या में अर्द्धसैनिक बल थे। मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने मशरक वासियों से अपील की है कि होली त्योहार शांति से मनाये। विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्ति कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में होली को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे। उन्होंने कहा कि होली पर अश्लील गीतों व हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखेगी। डीजे पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध रहेगा और लाउडस्पीकर भी निर्धारित मानक के अनुरूप ही बजेगा। होली के अवसर पर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के विरोध सख्त व कठोर कार्रवाई की जायेगी। इसका सख्ती से अनुपालन करें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी