राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखंड के दरियापुर के ईंट व्यवसायी से कथित नक्सली द्वारा लेवी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद से ईंट भट्ठा व्यवसायी में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। इसको लेकर दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्तीजालाल निवासी शारदानंद सिंह पुत्र बलवंत सिंह ने दरियापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पत्नी ईंट भट्ठा का व्यवसाय करती हैं। जिसका देखभाल मेरे द्वारा किया जाता है।जो दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सद्वारा सहायचक में पड़ता है। फरवरी माह के 21 तारीख को 9155096680 टेलीफोन नंबर से फोन आया। फोन करने वाला अपने आप को माओवादी का सदस्य बताते हुए लेवी की मांग की गई और लेवी की राशि नहीं देने पर पति-पत्नी का हत्या करने की धमकी दिया है। इसके बाद पुनः 25 फरवरी को इसी मोबाइल नंबर से फोन कर बात को दोहराया गया। इसके बाद से हीं डरे सहमे हुए है और परिजनों में दहशत का माहौल व्याप्त है। पीड़ित ने थाना पुलिस से उचित कार्रवाई करने काे लेकर गुहार लगाई है। ताकि समय रहते धमकी देने वाले की जांच कर कार्रवाई की जा सके । संचालक ने बताया कि इसके पूर्व में भी वर्ष 2021 में चिमनी पर आकर मुंशी चंदन कुमार राय को पत्र देकर पैसे की मांग की गई थी, और रुपए नही देने पर अंजाम भुगतने की बात कही गई थी। 2021 में हीं नक्सलियों ने ईंट भट्ठा के संचालक रामानंद राय की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर हमलोग पूरे परिवार सहित डरे व सहमे हुए हैं। थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने पीड़ित को आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा