राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। नेहरू युवा केन्द्र सारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सत्र 2023-24 अंतर्गत सारण के 20 प्रखंडों हेतु राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के लिये अहर्ता रखने वाले जिले के युवा अब 24 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने बताया कि संगठन मुख्यालय द्वारा प्राप्त अद्यतन निर्देशानुसार उपरोक्त आवेदन तिथि को बढ़ाया गया है। ज्ञात हो कि पूर्व निर्देशानुसार आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च 2023 थी परन्तु अब इसे 15 दिन के लिये 24 मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया है। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वी उत्तीर्ण है, जबकि उम्र 1 अप्रैल 2023 को 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हेतु नियमित अध्ययनरत छात्र/छात्राएं आवेदन करने के पात्र नही होंगे। योजना का विस्तृत विवरण, आवेदन प्रोफॉर्मा एवं आवेदन करने हेतु विभाग के वेबसाइट www.nyks.nic.in पर जाएं तथा इस संबंध में अन्य कोई जानकारी के लिये जिला युवा अधिकारी कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र सारण, दहियावा महमूद चौक से पश्चिम से संपर्क किया जा सकता है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव