राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (प्रो. ए. के. सिंह सेंगर)। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह के अभिनंदन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बिहार प्रदेश अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यसमिति सदस्य राजेश फैशन एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह के नेतृत्व में रविवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे छपरा शहर के जन्नत पैलेस के सभागार में भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस सम्मान एवं अभिनंदन समारोह में सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी एवं महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक, पूर्व विधायक, कार्यकर्ता, पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहेंगे। इस आशय की जानकारी भाजपा नेता विवेक कुमार सिंह व राजेश फैशन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा