राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। रविवार को मांझी नगर पंचायत के कुंअर टोली में आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सह अखण्ड अष्टयाम में पहुंचे राजद नेता व सारण निकाय के पूर्व प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने निर्माणाधीन नरसिंह भगवान मन्दिर में पूजा-अर्चना की तथा मन्दिर के निर्माण में सहयोग का अपना संकल्प दुहराया। इससे पहले उन्होंने अखण्ड अष्टयाम स्थल पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर आयोजको ने सुधांशु रंजन समेत अन्य गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इस मौके पर जदयू नेता निरजंन सिंह, गायक दीपक बाबा, दिवाकर शर्मा, प्रभाकर शर्मा, छविनाथ शर्मा, शाहनवाज अहमद, दिलीप प्रभाकर, राजन कुमार, राजाराम शर्मा, अमित कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा