राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे जातीय जनगणना को लेकर नगर पंचायत एकमा बाजार स्थित मध्य विधालय हंसराजपुर के परिसर में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की बैठक विजय कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जातीय जनगणना में सहयोग करने व आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक विकास में पहल करने पर चर्चा की गई। इस दौरान संगठन की मजबूती पर विचार किया गया। वीर प्रकाश साह गोंड ने कहा कि संगठन के विस्तार व मजबूत करने के उद्देश्य से जिले के प्रखण्डों में प्रत्येक रविवार को क्रमवार बैठक किया जाएगा। बैठक में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के जिलाध्यक्ष बीर प्रकाश गोंड, जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार, हरिहर साह, विजय कुमार साह, शंकर भगवान साह, सुरेन्द्र साह, मोसाफिर साह, शिक्षक उमेश साह, मुखदेव साह, बाबू लाल साह, प्रकाश साह, पूर्व मुखिया शिव प्रसन्न साह गोंड़, तपेश्वर साह, संजय कुमार साह, रमेश साह, मनोज कुमार साह, धनपत साह आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव