अयोध्या में भगवान श्री राम जी के मंदिर के आधारशिला रखे जाने की खुशी में दीप जला और पटाखें फोड़े गये
मशरक (सारण) अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भगवान श्री राम जी की मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर पूरा भारतवासी व रामभक्त अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।*बता दें कि इसी खुशी में मशरक राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने महावीर मंदिर द्वारा एक क्विंटल लड्डू का वितरण किया गया व शाम में पूरे महावीर मंदिर को प्रकाशमय किया गया है।मशरक महावीर मंदिर के प्रांगण में सैकड़ों रामभक्त जय श्री राम के नारे व राम मंदिर की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आधारशिला रखे जाने पर खुशी जाता रहे हैं। बता दें कि आज अयोध्या में पूरा विधि-विधान से भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की गई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान श्री राम के मंदिर की आधारशिला रखी, भगवान श्री के इस कार्यक्रम में देश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बहुत कम ही लोगों को आमंत्रित किया गया था।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि