राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांढा बाजार समिति के समीप से राजद नेता व प्रॉपर्टी डीलर सुनील राय का नकाबपोश अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर अपहरण कर लेने की सूचना प्रकाश में आती है। श्री राय के अपहरण की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बताया गया है कि नकाबपोश अपराधी स्कॉर्पियो गाड़ी पर पांच की संख्या में सवार थे। उन्हें सबसे पहले किसी ने फोन किया। वे जब अपने कार्यालय पहुंचे तो हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाने के लिए उनसे हाथापाई की। जबरन बैठाने के दौरान नोकझोंक और मारपीट भी की गई। इसके बाद वाहन में बिठाकर सुनील रायको लेकर फरार हो गए। स्कॉर्पियो में बैठाने के दौरान एक महिला प्रत्यक्षदर्शी भी रही है । बताया गया है कि सुबह 4 बज कर 37 मिनट पर जब अपराधी उन्हें ले कर चले गए तो सुबह 8 बजे के आसपास परिवार के लोगों ने उन्हें फोन किया पर बात नहीं हो सकी। परिवार को शक होने पर सभी जब कार्यालय पहुंचे और सीसीटीवी खंगाला गया तो सारी गतिविधि उसमें कैट ऐप पर पढ़ें सीसीटीवी में हथियार के बल पर उन्हें जबरन उठाकर नकाबपोश अपराधी बैठा रहे थे। यह सब कुछ स्पष्ट दिखाई दे रहा था। उसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल मुफ्फसिल थाना को दी।
छपरा (सारण)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांढा बाजार समिति के समीप से राजद नेता व प्रॉपर्टी डीलर सुनील राय का नकाबपोश अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर अपहरण कर लेने की सूचना प्रकाश में आती है। श्री राय के अपहरण की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बताया गया है कि नकाबपोश अपराधी स्कॉर्पियो गाड़ी पर पांच की संख्या में सवार थे। उन्हें सबसे पहले किसी ने फोन किया। वे जब अपने कार्यालय पहुंचे तो हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाने के लिए उनसे हाथापाई की। जबरन बैठाने के दौरान नोकझोंक और मारपीट भी की गई। इसके बाद वाहन में बिठाकर सुनील रायको लेकर फरार हो गए। स्कॉर्पियो में बैठाने के दौरान एक महिला प्रत्यक्षदर्शी भी रही है । बताया गया है कि सुबह 4 बज कर 37 मिनट पर जब अपराधी उन्हें ले कर चले गए तो सुबह 8 बजे के आसपास परिवार के लोगों ने उन्हें फोन किया पर बात नहीं हो सकी। परिवार को शक होने पर सभी जब कार्यालय पहुंचे और सीसीटीवी खंगाला गया तो सारी गतिविधि उसमें कैट ऐप पर पढ़ें सीसीटीवी में हथियार के बल पर उन्हें जबरन उठाकर नकाबपोश अपराधी बैठा रहे थे। यह सब कुछ स्पष्ट दिखाई दे रहा था। उसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल मुफ्फसिल थाना को दी।
सूचना मिलते ही सारण पुलिस कप्तान ने इस अपहरण कांड को चौलेंज के तौर पर लेते हुए अपहरण कांड में प्रयुक्त अभ्युक्तों की गिरफ्तारी के लिए SIT का गठित करते हुए तुरंत जांच के आदेश दिये जिसके बाद हेड क्वार्टर डीएसपी व मुफस्सिल थाना इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंचे जांच में जुट गये वहीं पुलिस को खोजबीन के दौरान सुनील राय का क्षतिग्रस्त मोबाइल भी प्राप्त कर ली। वहीं सारण पुलिस प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर अपहृत सुनील राय को डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया है। इस कांड में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी को पुलिस ने बरामद करने के साथ ही दो व्यक्ति की गिरफ्तारी की है। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव