राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। थाना क्षेत्र के अलोनी बनवारी डीह गांव में युवती की गला रेत कर हत्या मामले में मृतिका के पिता ललन राय ने अपने ही गांव और पाटीदार के 8 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया। थाना में दिए आवेदन में ललन राय ने कहा कि रविवार शाम मेरी लड़की अपनी मां से कह कर घर के बाहर चापाकल पर पानी के लिए गई। काफी देर होने के बाद भी वह नहीं लौटी, तभी घर के लोग मुझे फोन पर सूचना दिए तो मैं अपने घर पहुंचा और अपने परिवार वालों के साथ मिलकर अपनी पुत्री की खोजबीन किया लेकिन काफी खोजबीन करने पर भी पता नहीं चला। अंत में हारकर थाना को सूचना दिया वो रात भर खोजबीन करते रहे। सोमवार सुबह गांव के लोगों ने कहा कि एक लड़की का शव मेरे ही घर के पीछे पड़ा हुआ है। हम लोगों को जाकर देखा तो वह मेरी पुत्री सविता कुमारी का ही शव था तथा गर्दन कटा हुआ था। हाथ और पैर पर चोट के निशान थे। मुझे संदेह है कि मेरे गांव और पाटीदार के लोगों ने हत्या कर मेरी पुत्री को मेरे घर के पीछे फेंक दिया है। रामायण राय उमेश राय मुकेश राय धनंजय राय यशोदा देवी सहित आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाने का आवेदन दिया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी