राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे जातीय जनगणना को लेकर नगर पंचायत एकमा बाजार स्थित मध्य विद्यालय हंसराजपुर के परिसर में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की बैठक विजय कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जातीय जनगणना में सहयोग करने व आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक विकास में पहल करने पर चर्चा की गई। इस दौरान संगठन की मजबूती पर विचार किया गया। वीर प्रकाश साह गोंड ने कहा कि संगठन के विस्तार व मजबूत करने के उद्देश्य से जिले के प्रखंडों में प्रत्येक रविवार को क्रमवार बैठक की जाएगी। बैठक में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के जिलाध्यक्ष बीर प्रकाश गोंड, जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार, हरिहर साह, विजय कुमार साह आदि थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी