राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे जातीय जनगणना को लेकर नगर पंचायत एकमा बाजार स्थित मध्य विद्यालय हंसराजपुर के परिसर में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की बैठक विजय कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जातीय जनगणना में सहयोग करने व आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक विकास में पहल करने पर चर्चा की गई। इस दौरान संगठन की मजबूती पर विचार किया गया। वीर प्रकाश साह गोंड ने कहा कि संगठन के विस्तार व मजबूत करने के उद्देश्य से जिले के प्रखंडों में प्रत्येक रविवार को क्रमवार बैठक की जाएगी। बैठक में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के जिलाध्यक्ष बीर प्रकाश गोंड, जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार, हरिहर साह, विजय कुमार साह आदि थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा