राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। गर्मी के साथ लू से बचाव के लिए प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। इसकी समीक्षा की गई। डीएम ने मुख्य सचिव के आदेश पर संबंधित प्रखंड के अधिकारियों से इसकी तैयारी का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया। वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव, बिहार, पटना के द्वारा गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी के साथ लू से बचाव के लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश जिलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया। वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव, बिहार, पटना के द्वारा दिये गये निर्देश की विस्तृत जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि नगर निगम, छपरा शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। नगर निगम क्षेत्र में खराब चापाकलों की मरम्मति भी करवायेंगे। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, छपरा को पूरे जिले का सर्वेक्षण कर खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति अतिशीघ्र करवाने का निदेश दिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा