राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र तरैया बजार के विभिन्न जगहों पर आज कल अवैध लॉटरी व जुआ का धंधा तेजी से चल रहा है। जुआ व लॉटरी खेलने व खेलवाने वाले धंधेबाजों को पुलिस का बिल्कुल डर या भय नहीं है। सरेआम तरैया बजार में लॉटरी का टिकट काटा जाता है।तरैया बजार के विभिन्न जगहों पर लॉटरी का नंबर बुक होता है। ग्रामीणों का कहना है की तरैया बजार सहित पचभिंडा कोइरी टोला पोखरा के भिंड पर एवम रामबाग जुआ का अड्डा बना हुआ है।इन जगहों पर जुआ में प्रति दिन लाखों रुपए दाव पर लगाए जाते है। यहां तरैया के अतिरिक्त मढ़ौरा,मसरख,पानापुर सहित अन्य जगहों से भी लोगो का आना जाना लगा रहता है। बजार के दर्जनों जगहों पर लॉटरी की टिकट काटी जाती है। सट्टेबाजी होती है।जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित युवा पीढ़ी और विधार्थी हो रहे है। युवा पीढ़ी और छात्र लॉटरी खेलने के लिए अपने स्कूल के फीस भी लॉटरी में लगा दे रहे है।जब अभिवावक उन्हें रुपया देने से इंकार कर रहे है तो वे चोरी और लूट जैसे आपराधिक घटनाओं में संलिप्त हो रहे है। सात जनवरी 2023 की रात्री में अपराधियों ने चालक को हाइजेक कर वाहन लूट ली। फिर 21 जनवरी 2023 को एक व्यवसायी से चार लाख रुपए छीन ली हैं।14 फरवरी को मंझोपुर पेट्रोल पंप से चोरी की घटना,20 फरवरी को पचरौर व नारायणपुर मोबाइल टावर से बैट्री चोरी,26 फरवरी को तरैया देवरिया रोड से एक क्लीनिक से बाइक चोरी,27 फरवरी को तरैया पौधशाला के स्टोर रूम का ताला तोड़कर बैट्री चोरी,28 फरवरी को गंडार एक गुमटी का ताला तोड़कर चोरी एवं तरैया देवरिया रोड रंजीत साह के मिठाई दुकान का खिड़की तोड़ कर चोरी जैसी घटनाएं आय दिन घटित हो रही है। थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया की छापेमारी कर कार्रवाई की जायेगी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव