राष्ट्रनायक न्यूज।
साेनपुर (सारण)। नमामि गंगे घाट के पास से दो दिनों में दो मोटरसाइकिल की हुई चोरी। हरिहरनाथ ओपी अंतर्गत सोनपुर गाय बाजार के चितरंजन कुमार अपने घर से मोटरसाइकिल पैशन प्रो से पुरानी पुल घाट पर अपने दोस्त से मिलने गया था। जहां दोस्त से मिलने के बाद वह जब वापस लौटा तो उस स्थल पर मोटरसाइकिल नहीं पाए जाने के बाद काफी खोजबीन किया। लेकिन उसकी मोटरसाइकिल नहीं मिली है। इस संबंध में पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ हरिहरनाथ ओपी में आवेदन दिया है। वहीं दूसरी ओर सोनपुर पुल घाट स्थित चौपटी रेस्टोरेंट्स के पास से सतीश चंद्र सिंह पिता स्वर्गीय कुमार श्यामसुंदर सिंह घर सिद्धार्थ नाथ चौक के मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर चोरी हो गई है। इस संबंध में अज्ञात चोर के खिलाफ आवेदन दी गयी है। पुलिस जांच कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी