राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। छपरा- मलमलिया पथ एनएच 331 पर आईटीबीपी कैंप के समीप टेंपो एवं बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में टेंपो चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर रूप से घायल बनियापुर थाना क्षेत्र के सतुआ गांव निवासी अनिता देवी, सरेया गांव के बबन प्रसाद, हृदय देवी व कमलेश प्रसाद तथा चतुर्भुज छपरा गांव के पंकज कुमार का इलाज सामुदायिक अस्पताल जलालपुर में किए जाने के बाद छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में रेफर कर दिया गया। टेंपो दुर्घटना के बाद वही पलट गया।बोलेरो चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी