छपरा(सारण)। बीएसटीए के महासचिव सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद ने मोतिहारी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आनंद पुष्कर के प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अजीज मित्र केदारनाथ पाण्डेय के निधन से मैं काफी मर्माहत हूं। उनके निधन से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संघर्ष एवं सांगठनिक मजबूती को बड़ा झटका लगा है। स्वर्गीय पाण्डेय ने नियोजित शिक्षकों के वेतनमान के लिए 7 वें 8 वें लेवल के साथ जो सपना संस्कृत, मदरसा और वित्त रहित कालेजों में विषम परिस्थितियों में कार्यरत शिक्षक साथियों के लिए देखा था, वह अधूरा रह गया है। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तरफ से बहुत सोच समझकर अधूरे शिक्षक आंदोलन को आंतरिक मजबूती और धार देने के लिए उनके पुत्र आनंद पुष्कर को महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा गया है। बीएसटीएम के सभी समर्पित साथियों के साथ डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, वित्तरहित कालेज, अनुदानित कालेज, संस्कृत, मदरसा के सभी कोटि के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से मतदान के दिन प्रथम वरीयता मत देकर आनंद पुष्कर को विजय बनाने की अपील कियाा है। उन्होंने कहा कि पुष्कर कि जीत बिहार के शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देगी। जो राज्य में समावेशी शिक्षा के विकास के साथ अधूरे शिक्षक आंदोलन को पूरा करने के लिए एक मजबूत आधार होगा। बीएसटीसी जिला इकाई सारण के जिला सचिव विद्यासागर विद्यार्थी एवं कोषाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा