राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। नगर पंचायत क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ पर इस बार 22 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। इसके लिए बैठक का आयोजन रविवार को चंदेश्वर मोड़ स्थित रिषभ रेस्टोरेंट के संभागार में किया गया। सबसे आकर्षक बात यह रहेगी कि भगवान परशुराम की शोभायात्रा के दौरान हजारों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग पगड़ी और धोती पहनकर शामिल रहेंगे। शोभायात्रा चंदेश्वर मोड़ से निकल महावीर चौंक समेत अस्पताल चौंक,यदु मोड़ होकर वापस कार्यक्रम स्थल चंदेश्वर मोड़ पर पहुंचेगी। जहां कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में आचार्य पंडित सुरेन्द्र उपाध्याय और आचार्य नरेश कुमार सुमन की अध्यक्षता में बैठक का संचालन मोहन ओझा के द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम का आयोजन राजीव पाठक के द्वारा आयोजित किया गया था।बैठक में निर्णय लिया गया कि मशरक प्रखंड समेत सारण प्रमंडल के तीनों जिलों के सनातन संस्कृति धर्म प्रेमियों को आमंत्रित कर भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। बैठक में विक्की पाठक, धर्मेंद्र पांडेय,आतिश रंजन तिवारी, संतोष पाठक,गोलू उपाध्याय, प्रकाश तिवारी, पंडित प्रिस मौनस, अमित पांडेय उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा