रुचि सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा प्रखंड के रामपुर बिंदालाल में पहल लाइब्रेरी व इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस एंड मैथेमेटिक्स की ओर से एक सम्मान समारोह आयोजित कर इंटरमीडिएट व मैट्रिक की परीक्षा में अव्वल अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभिन्न हिस्सों के दो दर्जन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सम्मानित होने वालों में छात्रा विभा कुमारी, संजना कुमारी, रीमा कुमारी, नेहा कुमारी, प्रेमचंद, सानिया, विवेक, नेक महम्मद, सुमन, मनीष, सुमित व रितेश तथा मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वालों में शालू कुमारी, राजा, अंजली, पूजा, विवेक, अभिषेक, अनंत, सुहैल, मुस्कान व सोनी को प्रशस्ति-पत्र, डायरी, पेन, मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया। इसके पहले संस्था के संचालक भीम कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीकांत सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित व संबोधित करते हुए कहा कि दृढ़ निश्चय, सच्ची लगन व कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करने वाले बच्चे ही जीवन में सदा सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि परिश्रम से ग्रहण की गई शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाती। इस दौरान परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम को तारकेश्वर मिश्र, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना कुमार मांझी, बीडीसी प्रतिनिधि सुदामा राय, पैक्स अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, सुदामा मिश्र, रविकांत कुमार व तारकेश्वर प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर सूरज कुमार, पिंटू कुमार, कुंदन कुमार, प्रभात कुमार, अमित कुमार आदि सहायक शिक्षक मौजूद रहे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव